संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Top University for MBA Online USA with List

Welcome to  Merealfaz12.blogspot.com You have come to the right spot at Merealfaz12.blogspot.com Here you can find all types of jobs along with friendship jobs real jobs and job alerts Hello friends, if you are looking for work and want to do job in search of work, then you have come to the right place.   Top University for MBA Online USA :  When you plan to study at the only university in USA for MBA, you have remembered that it is not an easy task – step into any program. Start now with Stock Marketing , Financial Insurance PERSONAL LOAN , Funds,Stocks,Trading , Hosting , Banking , Tax , Claim,  JOB, LATEST JOB, TECH, GOVT.JOB, ONLINE MONEY As long as this area is important and equally important, you can easily fight the challenging tasks that accompany it. You need a lot of hard work and time before the internet  MBA title in USA  is awarded, which is why many candidates apply to different universities or  MBA colleges in USA . The University for on...

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है मैने सोचा दिल        मजाक कर रहा है फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया की कोई अपना ही         मेसेज का इंतजार कर रहा है

एक जमाना था

एक जमाना था... जब इन दिनों  चार चार शादियों का न्यौता आया हुआ रहता था।

हमने उन से अपना दिल मांगा

हमने उन से अपना दिल मांगा तो  वो सिर झुका कर बोली  वो तो टुट गया खेलते खेलते 👌 क्लिक लिंक

आज भी एक सवाल छिपा है

आज भी एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने में क्या कमी रह गई थी तेरा होने में। 👌 क्लिक लिंक  

ना कोई परी चाहिये ना कोई

ना कोई pari चाहिये ना कोई, missWorld चाहिये… मुझे तो पगली तेरी जैसी दिल में बसने वाली, simple सी Queen चाहिये 👌  क्लिक लिंक

मौत माँगते है तो जिन्दगी खफा हो जाती है

मौत माँगते है तो जिन्दगी खफा हो जाती है जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है, तू ही बता ऐ दोस्त क्या करूँ, जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है..

इश्क शायरी लव शायरी जॉक्स

👌 लव शायरी 👌   इश्क शायरी   👌 Teresgyara

जब तेरी याद आती है

जब तेरी याद आती है ना आँखे तो मान जाती है पर  ये कमबख्त दिल  रो  पडता है...

न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद

न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद, नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की, गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद!!

डर लगता हैं तुम्हारी तारीफ करने में

डर लगता हैं तुम्हारी तारीफ करने में... जमाना पुंछ ना बैठे क तेरे कौन लगते हैं.हम .

किसी ने कहा अभी क्या करते हो

किसी ने कहा अभी क्या करते हो हमने भी कह दिया मोहब्बत और भरोसा छोड़ कर सब करते हैं

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका

चित्र
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका मैंने "माँ" के हाथ से थप्पड़, दूसरे से रोटी खाई है....

दिल में आने का रास्ता तो होता है

दिल में  आने का रास्ता  तो होता है जाने का नहीं,इसलिए  दिल से जो भी जाता  है, वो दिल  तोड़कर ही जाता है.

पार्लर जाके रंग तो गोरा कर लोगी

पार्लर जाके रंग तो गोरा कर लोगी पर क्या करोगी तुम अपने इस काले दिल का !!"

अपना था तभी तो तनहा छोड़ गया

अपना था तभी तो तनहा छोड़ गया गैर होता तो शायद वफ़ा करता!

इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमे

इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमे तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा !!"

जिसने खर्चा कम करने की बात सोची

जिसने खर्चा कम करने की बात सोची समझ लो उसने कमाने की अकल खो दी !!"

समझदार ही करते है

समझदार ही करते है। अक्सर गलतिया,कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते

कभी कभी सपने चोरी हो जाते है

कभी कभी सपने चोरी हो जाते है, हालात से लोग दुर हो जाते है, पर कुछ यादे इतनी अच्छी होती हे कि, उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है....

इस धरती से उस अंबर तक दो ही चीज मशहूर है

इस धरती से उस अंबर तक दो ही चीज मशहूर है..एक तो दीवानापन दूसरा मेरा भोलापन

दोस्ती दिल से की तो जान दे भी दूँगा

दोस्ती दिल से की तो जान दे भी दूँगा , दुश्मनी गलती से भी की तो जान भी ले  लूँगा दोस्ती  एक संबंध  नहीं है बल्कि,  एक अनोखी ज़िन्दगी  है मेरी,,,

अब छोड़ भी दे तु रूठने की जिद

अब छोड़ भी दे तु रूठने की जिद              मैं वाफिक नहीं हूं ,                 ..... मनाने की हुनर से 

मुबई से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो

पहले- मुबई से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो... अब - मुंबई से आया मेरा दोस्त, पुलिस को इन्फोर्म करो..

हम तो रविवार सोमवार को बाहर ही डिनर करते हैं

हम तो रविवार सोमवार को बाहर ही डिनर करते हैं ऐसा कहने वाले.... पिछले कही सन्डे से बॉलकनी में चटाई बिछा कर खिचड़ी खा रहे हैं...

जिस पति की अपनी पत्नी से लड़ाई नहीं हुई।

चित्र
इतने दिनों के lockdown में.... जिस पति की अपनी पत्नी से लड़ाई नहीं हुई सरकार उन्हें "परमवीर चक्र"से सम्मानित करेगी..!!

कुछ औरतें तो इसलिए भी मास्क लगाए घूम रही हैं

कुछ औरतें तो इसलिए भी मास्क लगाए घूम रही हैं क्योंकि,,,, उनकी "लिपिस्टिक" खत्म हो गई है..

एक जमाना था

एक जमाना था जब इन दिनों  चार चार शादियों का न्यौता आया हुआ रहता था ।

रे चपटी नाक वाले चीनीयों सच सच बताना

रे चपटी नाक वाले चीनीयों सच सच बताना डायनाशोर खुद विलुप्त हुए थे  या उसे भी खा गये थे।

तूने छीन लिया हमारे हाँथ से कचौड़ी जलेबी का दोना

तूने छीन लिया हमारे हाँथ से  कचौड़ी जलेबी का दोना तोर नाश होई जाए कोरोना

तुम्हारा पहला किश कोनसी उम्र में हुआ था

लड़की: तुम्हारा पहला किश कोनसी उम्र में हुआ था में : 20 की उम्र में जब में ट्रेन में सफर कर रहा था तब एक छक्का आया और मुझे गाल पर किस कर के बोला   "" ए चिकने 10 रुपए देना

मैं अपने दोस्तों को उतना ही ज्ञान देता हूँ

मैं अपने दोस्तों को उतना ही ज्ञान  देता हूँ  जितना मेरे अंदर गालियाँ खाने की केपेसिटी होती है।

जब सबको पता है कि जोड़ियाँ ऊपर वाला बनाता है

जब सबको पता है कि जोड़ियाँ ऊपर वाला  बनाता है  तो किसी के "INBOX" में जाकर रब के फैसले को चुनौती क्यों देते हो बे

Recruitment for 48 posts including Section Officer in National Investigation Agency, candidates should apply by 13 September

चित्र
The National Investigation Agency (NIA) under the Ministry of Home Affairs is offering jobs for 48 posts including Section Officer / Office Superintendent, Assistant.  Only eligible officers can apply for this job. Read This :  Bihar central selection board of constable requirements for 75 post Fast Apply Candidates seeking recruitment in NIA can submit their filled application form within one month from the date of publication of this advertisement in employment newspaper.  NIA has published this notification in employment newspaper on 13th August 2022. Vacancy Details   Name of the Post.    No of PostsSection Officer/Office Superintendent.         3 Assistant.                                            9 Accountant.                          ...

अब सबसे ज्यादा परेशान तो कान हैं

अब सबसे ज्यादा परेशान तो कान हैं . पहले से ही चश्मे की डंडी, फिर ईयरफोन की घुंडी, और अब मास्क की डोरियां कान है कि हैंगर ..!!

आज मेरे एक दोस्त ने फोन किया और कहा

आज मेरे एक दोस्त ने फोन किया  और कहा घबरा मत कोरोना की दवा तो  तेरा भाई ही बनाएगा  मैं चौंक गया फिर याद आया इस बेवड़े ने कहीं से जुगाड़ कर लिया है

अरमान ही बरसों तक जला करते है यारों

अरमान ही बरसों तक जला करते है यारों इंसान तो बस एक पल में ही ख़ाक हो जाता है !!

अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो

अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो  वो अक्सर भटक जाते है जिन्हें सहारा मिल जाता है।

है सब के दुख एक से मगर हौंसले जुदा जुदा

है सब के दुख एक से, मगर हौंसले जुदा जुदा कोई टूटकर बिखर गया तो कोई मुस्कुरा के चल दिए !!

अगर कोई भूखा गरीब रास्ते के किनारे मिल जाये

अगर कोई भूखा गरीब रास्ते के किनारे मिल जाये तो अपनी टीफिन का खाना खिलाना भी मोहब्बत है

दुनिया में सबसे तेज रफ़्तार दुआओं की होती है

दुनिया में सबसे तेज रफ़्तार दुआओं की होती है जो जुबाँ तक पहुँचने से पहले ही इश्वर तक पहुँच जाती है !!

इंसान गलती करके उतना दुखी नहीं होता

इंसान गलती करके उतना दुखी नहीं होता जितना उन गलतियों के बारे में सोचकर होता है !!

दो हाथ से हम पचास लोगों को नहीं मार सकते

दो हाथ से हम पचास लोगों को नहीं मार सकते पर दो हाथ जोङकर हम करोङो लोगों के दिल जीत सकते है

बेटियां सब के मुकद्दर में कहाँ होती है

बेटियां सब के मुकद्दर में कहाँ होती है घर मालिक को जो पसंद आये वहाँ होती है !!"

समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है

समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है और समय ख़राब हो तो आपकी मजाक भी गलती बन जाती है !!

मैं इंसानियत में बसता हूँ

मैं इंसानियत में बसता हूँ और लोग मुझे मज़हबो में ढूँढते है !!

अपनी रोशनी की बुलन्दिओं पर कभी ना इतराना

अपनी रोशनी की बुलन्दिओं पर कभी ना इतराना चिराग सबके बुझते है क्यूंकि हवा किसी की नहीं होती !!

प्रीत ना करिये पंछी जैसी जल सूखे उड़ जाए

प्रीत ना करिये पंछी जैसी जल सूखे उड़ जाए  प्रीत करिये मछली जैसी जल सुखे मर जाए !!

जो दुःख दे उसके साथ ताल्लुक ना रखो

जो दुःख दे उसके साथ ताल्लुक ना रखो और जिससे ताल्लुक ना रखो उसे दुःख ना दो !!"

परेशानी आने पे उदास ना होइए

परेशानी आने पे उदास   ना होइए  "समुद्र" के "पानी" को      "खराब" वहीं बताते है,        जो "समुद्र" के पानी    से "नमक" निकालना नहीं जानते... जय_श्रीराम    घर_में_रहें_सुरक्षित_रहें 

ज़िन्दगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं है

ज़िन्दगी सब्र के अलावा       कुछ भी नहीं है मैंने हर शख्स को यहाँ,            खुशियों का इंतज़ार,          करते देखा है।

मैंने गूगल से पूछा

मैंने गूगल से पूछा ज़िन्दगी में एक लड़की की क्या क्या  ख्वाहिश होती है आज दूसरा दिन है गूगल चुप होने का नाम ही नहीं ले रहा...

कछुए ने भले ही रेस जीत ली थी

कछुए ने भले ही  रेस जीत ली थी   याद रहे खरगोश ने भी  अपनी नींद पूरी कर ली थी 

इतना न याद आया करो कि रात भर सो न सकूँ

इतना न याद आया करो कि रात भर सो न सकूँ सुबह 12 बजे आँख खुलती है तो घर वाले नाश्ता नहीं देते ।

कोइ गेंग नही हे हमारी

कोइ गेंग नही हे हमारी पर पहेचान इेसी हे की, हर गेंग का आदमी इस चेहरे को देखके सलाम ठोकता है।।

मान लिया कि तु शेर है

मान लिया कि तु शेर है पर_जादा_उछल_मत..। हम_भी_शिकारी_है.... ठोक__देंगें 

खून अभी वो ही है, ना ही शोक बदले ना ही जूनून

खून अभी वो ही है, ना ही शोक बदले ना ही जूनून सून लो फिर से रियासते गयी है रूतबा नही रौब ओर खोफ आज भी वही हें

बाद्शाह नही टाइगर हूँ

बाद्शाह नही टाइगर हूँ मै इस लिये लोग  इज्ज़त से नही मेरी इजाज़त से मिलते है..

सुनने का अगर दम है बेटा तो एक बात बता दूं

सुनने का अगर दम है बेटा तो एक बात बता दूं क्या है मेरा Attɨtʊɖɛ ज़रा  में बता दूं गीदड़ की तरह झुंड में हमले को छोड़कर आ सामने से लड़ तेरी औक़ात बता दूं...!!

खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है

खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है दुनिया हमारे शौक की नहीं , हमारे तेवर की दिवानी है,.,!!!

इधर जान का भरोसा नहीं

इधर जान का भरोसा नहीं और प्लेस्टोर को अपने apps अपडेट करने की पड़ी है...

आज पड़ोसन के घर लाइट नहीं थी तो मैंने कहा

आज पड़ोसन के घर लाइट  नहीं थी तो मैंने कहा  लाइन दूं क्या ? तो भड़क गई ससूरी

वो टिक टोक पे अपनाप्यार साबित करने केलिये

वो टिक टोक पे अपना प्यार साबित करने के लिये जूते की Lace बाँधना  जरूरी है क्या ?

मैंने पंडित को कुंडली दिखाई थी

मैंने पंडित को कुंडली दिखाई थी उसने बोला था.. बहुत अच्छा समय है, घर बैठ कर खाओगे" अब समझ में आया..  उसका मतलब!

शादीशुदा लोगों का भला हुआ है

शादीशुदा लोगों का भला हुआ है इस लॉक डाउन में 24 घंटे घुसे रहते हैं अपनी बीवी के पलु में.

गुनाहगार पासपोर्ट वाले थे

गुनाहगार पासपोर्ट वाले थे सज़ा राशनकार्ड वाले भुगत रहे हैं..!!

कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर कम से कम

कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा

मन की ये बेचैनियाँ

मन की ये बेचैनियाँ शब्दों का ये मौन तुम बिन मेरे दिल को समझे कौन....

प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे

प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे मगर जब तुम मिले तब इन अल्फ़ाजों को मायने मिले..

सुनपगली तेरा दिल भी धड़केगा

सुनपगली  तेरा दिल भी धड़केगा  तेरी आँख  भी फड़केगी.. अपनी ऐसी ‪आदत डालूँगा … के हर पल ‪‎मुझसे मिलने के लिये ‪तड़पेगी..

दिल्लगी में वक़्त ए तन्हाई ऐसा भी आता है

दिल्लगी  में  वक़्त ए तन्हाई ऐसा भी आता है  कि रात  चली जाती  है मगर  अँधेरे नहीं_जाते 

एक अवॉर्ड तो उन लड़कों का भी बनता है

एक अवॉर्ड तो उन लड़कों का भी बनता है जो दूसरे की पोस्ट पर जाके लड़की के कमेंट पर लव वाला रिएक्शन देते हैं 

कुछ लोग हमसे बस इसलिये नफरत करते हैं

कुछ लोग हमसे बस इसलिये नफरत करते हैं कि बहुत_सारे_लोग_हमसे_प्यार_करते_है..

होंठ तो मेरे है पर मुस्कान तुम्हारी क्यों हे

होंठ तो मेरे है पर मुस्कान तुम्हारी क्यों हे, लब्ज़  तो मेरे हे….फिर उन पर बातें तुम्हारी क्यों

एक बार अपने दिल में थोड़ी जगह तो देकर देख

एक बार अपने दिल में थोड़ी जगह तो देकर देख... नजर  लग जायेगी लोगो  की इतना вєαutíful बना दूंगा तेरी दुनिया...

तुम्हें देख कर आसमान के तारे भी

तुम्हें देख कर आसमान  के तारे  भी.. मेरी तरफ गुस्से  से देख रहे है…. और पूछ रहे है “ हमारा एक तारा  तुम्हारे पास कैसे..? 

उस पगली की मौहब्बत का अंदाज भी बड़ा नटखट है

उस पगली की मौहब्बत का अंदाज भी बड़ा नटखट  है, बाहों  में भर कर कहती है की संभालो  अब मुझको !! "

अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना

अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना ….इतराती हूँ , मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ..

तुझे जब धड़कनों में बसाया तो

तुझे जब धड़कनों में बसाया तो … धड़कने भी बोल उठी..  अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में ….

अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना

अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना ….इतराती हूँ , मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ.

तेरी यादोँ के नशे मेँ अब चूर हो रहा हूँ

तेरी यादोँ के नशे मेँ अब चूर हो रहा हूँ, लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.

मेरी रातों की राहत दिन के इत्मिनान ले जाना

मेरी रातों की राहत, दिन के इत्मिनान ले जाना तुम्हारे काम आ जायेगा, यह सामान ले जाना; तुम्हारे बाद क्या रखना अना से वास्ता कोई; तुम अपने साथ मेरा उम्र भर का मान ले जाना; शिकस्ता के कुछ रेज़े पड़े हैं फर्श पर, चुन लो; अगर तुम जोड़ सको तो यह गुलदान ले जाना; तुम्हें ऐसे तो खाली हाथ रुखसत कर नहीं सकते; पुरानी दोस्ती है, की कुछ पहचान ले जाना; इरादा कर लिया है तुमने गर सचमुच बिछड़ने का; तो फिर अपने यह सारे वादा-ओ-पैमान ले जाना; अगर थोड़ी बहुत है, शायरी से उनको दिलचस्पी; तो उनके सामने मेरा यह दीवान ले जाना।"

तेरे कमाल की हद कब कोई बशर समझा

तेरे कमाल की हद कब कोई बशर समझा उसी क़दर उसे हैरत है, जिस क़दर समझा; कभी न बन्दे-क़बा खोल कर किया आराम; ग़रीबख़ाने को तुमने न अपना घर समझा; पयामे-वस्ल का मज़मूँ बहुत है पेचीदा; कई तरह इसी मतलब को नामाबर समझा; न खुल सका तेरी बातों का एक से मतलब; मगर समझने को अपनी-सी हर बशर समझा।

तुम याद नही करते

तुम याद नही करते हम तुम्हे भुला नही सकते तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है..  तुम सोच नही सकते,,,,  हमबता नही सकते....

ख़ुशी में मदहोश और गम में मायूस मत होना कभी

ख़ुशी में मदहोश और गम में मायूस मत होना कभी ये वक्त बड़ा खिलाडी है जो हर रोज अपनी चाल बदलेगा

अगर मनाना आए तो मौत भी एक त्यौहार है

अगर मनाना आए तो मौत भी एक त्यौहार है क्या गुरुर ईस काया का जो राख का सामान है !!

माना की उंचाई पर चढ़ना कठिन होता है

माना की उंचाई पर चढ़ना कठिन होता है लेकिन ऊपर से नजारा भी अलग होता है !!

अगर बनना है तो उस तालाब की तरह बनो

अगर बनना है तो उस तालाब की तरह बनो जहाँ शेर भी पानी पिता है और बकरी भी, मगर सर झुका के !!

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल कर जाते है

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल कर जाते है जिन्हे दुनिया कुछ बदलने लायक नहीं समझती है

कभी किसी दूसरे के लियें माँग कर देखो।

कभी किसी दूसरे के लियें माँग कर देखो ख़ुद के लिए माँगने की कभी ज़रूरत नहीं पड़ेगी !!

इन्तेज़ार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है

इन्तेज़ार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!

सादगी अगर हो लफ्जों में तो यकीन मानो

सादगी अगर हो लफ्जों में तो यकीन मानो इज्जत बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते है !!

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं क्यूंकि तू आदमी है अवतार नहीं !!"

क्यूँ हर बात में कोसते हो तुम लोग नसीब को

क्यूँ हर बात में कोसते हो तुम लोग नसीब को, क्या नसीब ने कहा था की मोहब्बत कर लो

जली हुई रोटियों पर बहुत शोर मचाया है

जली हुई रोटियों पर बहुत शोर मचाया है आपने दोस्तों, माँ की जली हुई उंगलियाँ अगर देख लेते तो भूख मिट जाती

मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का

मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का, ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का

यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पक्कड़ है

यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पक्कड़ है तो, जहर उगलने वाले भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकते 

जिंदगी में दो चीजें कभी मत कीजिऐ

जिंदगी में दो चीजें कभी मत कीजिऐ,  झूठे आदमी के साथ प्रेम और सच्चे आदमी के साथ गेम !!"

वो अक्सर कहता है

वो अक्सर कहता है मुझसे की बड़ी मज़बूरीयाँ है वक़्त की, साफ लफ़्जो में वो खुद को कभी बेवफ़ा नहीं कहता !!

फिर चाँद खिला,फिर रात थमी

फिर चाँद खिला,फिर रात थमी, फिर दिल ने कहा,है तेरी कमी, फिर यादो के झोके महक गये, फिर पागल अरमान बहक गये, फिर जन्नत सी लगती है ज़मीन, फिर दिल ने कहा,है तेरी कमी.

चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं

चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं, कब दीदार होगी उनसे हम आश लगाए बैठे हैं, हमें मौत आएगी उनकी ही बाहों में ...... हम मौत से ये सर्त लगाए बैठे हैं

इश्क़ इबादत है इसे खोने मत देना

इश्क़  इबादत  है  इसे  खोने  मत  देना,  बेवफाई  गुनाह  है  इसे  होने  मत  देना,  अगर  आपने  भी  किसी से  प्यार  किया है  क़सम  है  उस  प्यार  को  रोने  मत देना.

भोले से चहरे पर, वो प्यारी सी मुस्कान

भोले से चहरे पर, वो प्यारी सी मुस्कान, दीवाना बना ही देती है कैसे   संभाले  खुद को, आँखे उनका दीदार  करा  ही   देती   है दे दी जन्नत की सारी खूबियाँ इनको, तो  भी  शिकवा  नहीं तुझसे गम है की हमें क्यों दे दिया दिल और क्यों दी आँखे हुस्न-ऐ-दीदार को

मेरे ज़ख्मो का इलज़ाम उनपर कभी लगाया ही नहीं

मेरे ज़ख्मो का इलज़ाम उनपर कभी लगाया ही नहीं… कसूर तो अपना था जो बिना बताये ही उन्हें अपना मान बैठे..!!

तुझ को पा कर भी कभी तो खोना था

तुझ को पा कर भी कभी तो खोना था, ये हादसा मेरे साथ कभी तो होना ही था, वो तोड़ कर अक्सर दिल मेरा मुझसे जोड़ता रहा, जैसे मैं उस के हाथ का कोई खिलोना था…

मुझको ऐसा दर्द मिला

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं, फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं, और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए, जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं

उस की हसरत है

उस की हसरत है जिसे दिल से मिटा भी न सकूँढूँढने उस को चला हूँ जिसे पा भी न सकूँमेहरबाँ होके बुला लो मुझे चाहो जिस वक़्तमैं गया वक़्त नहीं हूँ के फिर आ भी न सकूँ

ऊपर से जितने सख्त हो

ऊपर से जितने सख्त हो, अन्दर से हमे बहुत ही प्यार करते है हमारे पिता... इन्होने भी उतने ही त्याग किये है हमारे भविष्य के लिए जितना की माँ करती है.. आज सभी पिताओं को हमारा नमन..

ऊँगली पकड़ कर चलना

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको; अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको; अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको; कोई दुःख न देना ए खुदा उनको; ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको।।।

औरत से है यह दुनिया सारी

औरत से है यह दुनिया सारी फिर भी यह ग़ुलामी सहती है, औरत के लिए है जीना सजा फिर भी वह जीए जा रही है, औरत संसार की किस्मत है फिर भी किस्मत की मारी है, औरत आज भी ज़िंदा जलती है, फिर भी कहलाती वह क़ुरबानी है, औरत के लिए रोना खता है फिर भी वह हर ज़ुल्म सहती है, औरत ने जनम दिया मर्दों को फिर भी वह कहलाती पैरों की जूती है!

जुबां खामोश, आँखों मे नमी होगी

जुबां खामोश, आँखों मे नमी होगी, यही बस मेरी एक दस्तान-ऐ-जिन्दगी होगी, भरने को तो हर जख्म भर जाऐगा.. कैसे भरेगी वो जगह जहा तेरी कमी होगी...

मुद्दत से दबा के रखा था

मुद्दत से दबा के रखा था,अब बेरोक जुबा पे आते हैं !थोड़े नमकीन, थोड़े आवारा से,कमबख्त, ये लफ्ज़ रुसवा कर जाते हैं !

ज़िंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है

ज़िंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है;ज़िंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी हैं;अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने;अभी तो सारा आसमान बाकी है।