कहानी जो जींवन कि हकीकत ब्यान कर रही हैं।
आज सरिता बहुत डर रही थी क्योंकि उसे लड़के वाले देखने आ रहे थे लड़के वाले आये सभी घरवालों ने लड़का लड़की को आमने सामने बैठाकर पूछा कि पसन्द हैं एक दूसरे को सरिता ने एक नजर लड़के पर डाली पहली नजर में उसे लड़के से अपनी जोड़ी मिलती नही लगी सरिता ने बाद में अपनी माँ से कहा कि मुझे लड़का पसन्द नही मां ने बात को नही सुना , बस लड़के के परिवार और घर को देख लिया था माँ ने पापा ने परिवार बढ़िया था 2 भाई हैं बस बेटी राज करेगी घर मे इसी सोच को देखते हुए।
शादी की बात फाइनल होने के बाद दिन तारीख तय हो गए,यहाँ एक बात बताना जरूरी हैं सरिता की शादी से पहले उसकी बड़ी बहन की शादी तय हुई बड़ी बहन की शादी में सरिता के पति ने इतनी शराब पी ली कि होश तक नही
लड़का एक नम्बर का शराबी हैं ये बात सरिता के भाई को पापा को मां को उसी दिन पता चल गई मतलब इतनी शराब पी ली कि जहाँ पर शादी की जूठी प्लेटें साफ़ हो रही थी वहाँ पर लड़का सो रहा था।
सब बातों को भुला कर बस सरिता के माता पिता ने अपनी बेटी को अँधेरे कुएँ में धकेलने की तैयारी कर ली थी
शादी का दिन आया बारात आयी फेरे हुए शादी हुई सरिता अपने ससुराल पहुंच गई । सुहागरात की सेज सजी हुई थी सरिता अपने पति के इंतजार में बैठी थी की अब आये तब आये इंतजार करते करते सरिता सो गई रात भर पति नही आये । सुबह पता चला कि शादी के बाद दोस्तो के साथ बैठे शराब पी रहे थे पति जी।
यहाँ पर पति को एक वैकल्पिक नाम देने की आवश्यकता हैं हम पति को राजा नाम देते है राजा शुरू से ही हैवी ड्रिंकर रहे है राजा की उम्र सरिता से 10 साल बड़ी है राजा के परिवार ने ये सब बातें लड़की के परिवार से छुपाई एक बात और छुपाई जिसे आगे कहानी में बतायेंगे।
शादी के बाद 5-6 दिन तक राजा पत्नी सरिता के पास नही गए अब सरिता ये बात बताये भी तो किसे ?
तभी राजा के फोन पर एक फोन आता हैं फोन पर एक लड़की की आवाज़ सरिता की आवाज़ सुनकर तुरंत फोन कट
सरिता को माजरा समझते हुए देर नही लगी उसने तुरंत अपने ससुराल के जेठ- जेठानी पति राजा सास ससुर सभी को बुलाया और बोला क्या बात हैं ? जब इनका किसी ओर लड़की के साथ प्यार था तो मेरी जिंदगी क्यों खराब की
लड़के के बड़े भाई ने समझा बुझा कर एक बार को मामला शांत किया उसके बाद भी लेकिन राजा अपनी शराब पीने की आदतों को नही छोड़ सका सरिता रोज आये दी समझाती झगड़ती बताये भी तो किसे ? सरिता के भाई और आते तब उसे भी साथ मे शराब पीने बैठा लेते
माता पिता को कोई मतलब ही नही धीरे धीरे राजा का वजन बढ़ता गया मोटापा हैवी ड्रिंकर के जैसे होता हैं ? इन्ही दिनों में शराब पीकर राजा के बड़े भाई के लिवर गुर्दे फैल हो जाने के करण मौत हो जाती हैं अब बस घर मे मर्द बस एक राजा ही रह गए धीरे धीरे वक्त के साथ साथ 9 साल गुजर गए राजा ने शराब कम कर दी लेकिन अभी तक सरिता के कोई बच्चा नही हुआ 9 साल के बाद एक बार फिर उसी लड़की का फोन फिर से आता हैं तब तक सरिता अपने घर मे बोलने वाली एक हिम्मत दिखाने वाली महिला बन चुकी थी 9 साल का वक्त सहन करते करते बहुत होता हैं अब तो सरिता उस लड़की के घर मे घुस कर उसके 2,4 थप्पड़ लाते तक मार कर आ गयी
अपने घर पर आकर राजा पर फुट पड़ी अब ज्वारभाटा फूटना तय था रोते बिलखते सरिता अपनी सास ओर आस पड़ोस की आये महिलाओं को अपनी व्यथा बताने लगी की सब महिलाएं मोहहले की मुझे बोलती हैं सबके बच्चे हो गए तुम्हारे कब होंगे तुम्हारे कब होंगे ? ये आदमी 6 महीने से मेरे पास तक नही आया तो बच्चे होंगे कहाँ से ? फिर क्या सब नजरें जमीन में गड़ा कर खड़े रहे सुनते रहें।
अब आप सब बताओ यहाँ पर गलती किसकी हैं ? सरिता की जिसने इतना सहन किय्या ? राजा के परिवार की जो उन्होंने सच्चाई बताये बिना शादी की बात कर दी या सरिता के घरवालों की जीनको बस घर परिवार से मतलब था लड़की के भविष्य के बारे में चिंता ही नही थी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें