यहां आपको ज्यादा से ज्यादा नारी शक्ति पर शायरी उपलब्ध की जा रही है, महिला शक्ति को प्रतिबिंबित करती यह शायरी आपको महिलाओं के प्रति विचारों के निर्धारण में सहायक होगा।
Mere alfaz12 आप सभी के लिए लेकर आई है, Nari Shkti Par Shayari Hindi & English language में जो आपको आपकी expactations को ध्यान में रखते हुए Best se Best Shayri लेकर आती है।
मैं उम्मीद करता हूं ये आपको पसंद आएगी
पूरी पढ़िए और अपने लिए best नारी शक्ति पर शायरी quotes खोजिए जो आपको पसंद आए, comment करके जरूर बताएं।
नारी शक्ति पर हिंदी English language शायरी।
मैं भी उड़ना चाहती हूं एक तितली की तरह,
पर डरती हूं की मुझे मार देंगे उंगली में दबाकर।
मैं भी उड़ना चाहती हूं एक पंछी की तरह,
पर यह सोचकर सहम जाती हूं मैं कि मुझे बंद कर देंगे इक पिंजरे में कैद कर।
मैं भी चलना चाहती हूं सड़को पर होकर निडर पुरषों की तरह,
मगर खौफ खाती हूं इन घूरती निगाहों को देखकर यह सब कुछ सहते हुए मैं रहती हूं घर में अपनी सभी इच्छाओं को मारकर !!!
I also want to fly like a butterfly
But I am afraid that you will kill me by pressing my finger
I also want to fly like a bird
But I get scared thinking that I will be locked up by imprisoning me in a cage
I also want to walk on the streets like fearless men,
But I am scared to see these staring eyes, I stay in the house by killing all my desires !!!
औरत कमजोर अपनी आदतों से है
अपनी आत्मा से नहीं
नफरत के बदले मुहब्बत देना ही
अक्सर भारी पड़ता रहा है उसे।
Woman is weak with her habits
not with your soul
give love instead of hate
often weighs him down
एक असली नारी की पहचान उसके गुण विचार सहजता निर्मलता कोमलता उदारता तथा उसके अस्तित्व से होकर गुजरती है ।।
The identity of a real woman passes through her virtues, thoughts, ease, purity, tenderness, generosity and her existence.
मैं एक नारी हूं मुझे इस पर अभिमान है मैं कम से कम पुरुष बन कर शर्मिंदा तो नहीं हूं ।।
I am a woman, I am proud of it, I am at least not ashamed to be a man.
स्त्रियां शारीरिक रूप से कमजोर नहीं होती उन्हें तो पुरुषों की पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता ने कमजोर बनाया है ।।
Women are not physically weak, they have been made weak by the prejudiced mentality of men.
यह समाज अक्सर बेटा बेटियों में फर्क देखा करता है
दोष चाहे किसी का भी हो बेटियों को ही नीचा दिखाया करता है।।
This society often sees the difference between sons and daughters.
Whatever be the fault, it only shows the daughters down.
नारी इसलिए नहीं झुकती की वह कमजोर होती है ,
वह तो उसका बड़प्पन है जो सब कुछ जानते हुए भी सबका आदर करती है !!
A woman does not bow down because she is weak.
It is his nobility who respects everyone even after knowing everything.
यदि नारी किसी के लिए अभिशाप बन जाए तो तो
वह बड़े से बड़े मनुष्य को भस्म करने की क्षमता रखती है !!
If a woman becomes a curse for someone then
She has the ability to consume even the biggest human beings.
नारी कभी हारती नहीं, उसे तो हराया जाता है
समाज क्या कहेगा, लोग क्या कहेंगे
यह कहकर बचपन से ही डराया जाता है !!
A woman never loses, she is defeated
What will the society say, what will the people say
Saying this is intimidating since childhood !!
हे भगवान तूने नारी को इतना सहज क्यों बनाया
इतने मोह माया तूने उसे ही क्यों फंसाया
कितने ही है सवाल मेरे मन में
आज तक न उनका कोई जवाब मैने पाया
हे भगवान तूने नारी को इतना सहज क्यों बनाया !!!
Oh god why did you make woman so easy
Why did you implicate him so much?
How many questions are there in my mind?
I haven't found any answer from them till today.
Oh my god why did you make woman so easy!!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें